तरूण चौबे
सुजानगंज, जौनपुर। विगत वर्षों की भाति इस वर्ष भी हरतालिका तीज पर सबेली धनुष यज्ञ की बाग में विराट दंगल का आयोजन हुआ। प्रतिकूल मौसम होने के बावजूद कुल 13 जोड़ी पहलवानों ने अपनी अपनी कला का प्रदर्शन किया। सत्यम सुजानगंज ने राहुल मुंगरा बादशाहपुर को चारो खाने चित कर बाजी को अपने नाम कर ली।
इसी प्रकार सचिन प्यारे पुर ने मोहित पराहित को दिवाकर मीरपुर में सनी गरियांव को आनंद चांदपुर ने मोहित पराहित को शुभम फूलपुर ने अनिल सुरियांवां को नूर मोहम्मद सुल्तानपुर ने कमल प्रतापगढ़ को मनोज सबेली ने दिवाकर मीरपुर को चारों खाने चित कर बाजी अपनी नाम कर लिया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भोलानाथ मिश्र समाजसेवी रहे। उद्घोषक बाबा एवं निर्णायक की भूमिका हैबत सिंह ने निभाई। इस अवसर को श्याम बिहारी पांडेय, मनोज कुमार, ग्राम प्रधान अनिल पांडेय की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।