- 'कान्हा की सुन के मैं आई, यशोदा जी दे दो बधाई' की प्रस्तुति पर दर्शक हुये भाव-विभोर
डा. प्रदीप दूबे
सुइथाकला, जौनपुर। स्थानीय विकास खण्ड के भगासा (अहियाई) गांव स्थित राधा कृष्ण मन्दिर में आयोजित श्रीकृष्ण जन्म महोत्सव-बरही का कार्यक्रम भक्ति भाव एवं हर्षोल्लास के वातावरण मनाया गया। महोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान कलाकारों ने पारंपरिक भक्ति गीत, सोहर, लोक नृत्य और भगवान कृष्ण की अनुपम झांकी की प्रस्तुति से उपस्थित जनमानस को भाव-विभोर कर दिया।
परिसर के मुख्य द्वार पर स्थित मंदिर के निकट भव्य मनमोहक झांकी के साथ कान्हा की सुन के मै आई, यशोदा जी दे दो बधाई भजन की अनुपम प्रस्तुति पर दर्शक मन्त्र-मुग्ध हो गये। भगवान के प्राकट्य के उपरांत वासुदेव जी द्वारा भगवान श्री कृष्ण को सूप में रखकर यमुना पार गोकुल ले जाने का मनोरम दृश्य देखकर उपस्थित भक्तजन श्रीकृष्ण भक्ति में डूब गये।
कार्यक्रम के उपलक्ष्य में आयोजित भण्डारे में भारी संख्या में लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर उपस्थित पत्रकार सहित अन्य आगन्तुक अतिथियों को अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया गया। महोत्सव का संयोजन सुइथाकला प्रधान संघ अध्यक्ष राम प्रकाश दूबे ने किया।