शमीम अहमद
मड़ियाहूं, जौनपुर। स्थानीय तहसील क्षेत्र के जमालापुर के ग्राम भावपुर, गोपालपुर पुलिस चौकी के पास लगातार हो रही बारिश के बीच सड़क के पटरी धंसने से एक ट्रक अचानक फिसलकर पटरी के नीचे जा गिरा लेकिन गनीमत रही कि वह नीचे सड़क की पटरी पर ही अटक गया, वरना बड़ा हादसा हो सकता था। केरान की मदद से ट्रक को रोड पर लाया गया। इसकी वजह से घण्टों जाम लगा रहा।