- प्रो. राघवेन्द्र कुमार पाण्डेय अध्यक्ष व प्रो. सुरेश कुमार पाठक बने महामंत्री
शमीम अहमद
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर के प्राचार्यों की परिषद का गठन सर्वसम्मति से किया गया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय से संबद्ध महाविद्यालयों के प्राचार्य कुल्हनामऊ स्थित एक होटल में एकत्र हुए।
बैठक में प्रोफेसर राघवेन्द्र कुमार पाण्डेय को अध्यक्ष, प्रोफेसर सुरेश कुमार पाठक को महामंत्री, प्रोफेसर शंभू राम को उपाध्यक्ष, प्रोफेसर सुधाकर सिंह को संयुक्त मंत्री तथा प्रोफेसर बृजेश कुमार जायसवाल को कोषाध्यक्ष पद पर निर्वाचित किया गया।
इस दौरान प्रोफेसर शंभू नाथ चौहान, प्रोफेसर अरुण कुमार सिंह, प्रोफेसर मिथिलेश पाण्डेय, प्रोफेसर सुनील सिंह, प्रोफेसर राकेश कुमार पाण्डेय, प्रोफेसर विजय कुमार राय, प्रोफेसर दिवाकर सिंह, प्रोफेसर अजय कुमार शुक्ला सहित अनेक प्राचार्य मौजूद रहे।