सिरकोनी, जौनपुर। अन्तरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद एवं राष्ट्रीय बजरंग दल द्वारा अखण्ड भारत संकल्प दिवस का कार्यक्रम लगातार किया जा रहा है। इसी क्रम में शहीद स्मारक के शिवालय हौज के प्रांगण में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम के आचार्य पद्धति व परिचय कृष्ण कुमार उपाध्याय जिला महामंत्री राष्ट्रीय बजरंग दल ने कराया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि अखण्ड भारत की एक ऐसी संकल्पना है जो ब्रिटिश से पहले संयुक्त भारत को उल्लेख करती है जिसमें आज वर्तमान का पाकिस्तान, अफगानिस्तान, बांग्लादेश श्रीलंका, म्यांमार, नेपाल, भूटान, मालदीप, तिब्बत जैसे देश बन गये हैं। अखण्ड भारत की अवधारणा प्राचीन भारत के विस्तृत स्वरूप को दर्शाती है जो कल तक सांस्कृतिक और सभ्यता की इकाई रही है।
श्री पाण्डेय ने बताया कि हजारों वर्षों से आर्यावर्त अर्थात अखण्ड भारत को खण्डित करने का कुचक्र चलता रहा है। धर्म के नाम पर अंतिम बंटवारा पाकिस्तान का एक भीभत्स बंटवारे के रूप में हुआ 14 अगस्त 1947 की अर्धरात्रि को। इसके बाद भी देश के कई और टुकड़े करने के लिए लोग जाति, धर्म, संस्कृति को वाद के जहर से पोषित करते हुए अपना कुचक्र रच रहे हैं परन्तु उनके मंसूबों को हम कभी पूरा नहीं होने देंगे।
इसी क्रम में कृष्ण कुमार ने कहा कि अगर एक रहोगे तो नेक रहोगे, इसलिए अपने को संगठित करने का प्रयास करें। रतन सिंह परमार ब्लॉक अध्यक्ष सिरकोनी ने कहा कि अखण्ड भारत संकल्प दिवस के इस कार्यक्रम में आज हम सभी संकल्प लेते हैं कि सभी ग्रामसभा की समिति निर्माण जल्द से जल्द करके 10 स्थानों पर श्री हनुमान चालीसा पाठ केंद्र को स्थापित करेंगे।
इस अवर पर अरुण शुक्ल ब्लॉक मंत्री अहिप, संदीप मिश्रा, प्रमोद गिरी, संजय सोनकर पूर्व प्रधान, प्रद्युम्न सिंह, संतोष चौहान, धर्मेंद्र राय, गौतम चौहान, दीनानाथ राजभर सहित तमाम अन्य लोग उपस्थित रहे।