- आरोपी के बुजुर्ग पिता की थाने में कर दी लात-घूंसों से पिटाई
सोनू गुप्ता
रामपुर, जौनपुर। पशु तस्करी के मामले में दर्ज था बेटे के ऊपर मुकदमा, हाईकोर्ट से लेली अग्रिम जमानत पर रामपुर थाना प्रभारी पर आरोपी के बुजुर्ग पिता सजीवन गौतम का बिना किसी अपराध के पिटाई करने का मामला सामने आया है।
पीड़ित सजीवन ने बताया कि आज मैं रामपुर थाना पर गया अपने ट्रैक्टर को छुड़ाने के लिए, दो दिन पहले पुलिस सजीवन को थाने पर ट्रैक्टर के लिखित कागज पत्र पर मोहर लगाकर देने की बात कहकर बुलाई थी। उसे लेने के लिए सजीवन गया। वहीं थाना प्रभारी और दो सिपाहियों पर बुरी तरह मारने पीटने का आरोप लगाया है। पीड़ित के हाथ की कलाई में सूजन भी देखा गया। चेहरे पर पैर में चोट आई है।
पुलिस ने मारपीट के बाद बिना किसी अपराध के सजीवन को शांति भंग में चालान कर दिया। पीड़ित ने बताया कि दरोगा जी इस बात से नाराज हो गए कि मैंने बेटे की अग्रिम जमानत हाईकोर्ट से करा लिया। दरोगा जी ने कहा कि जो तुम्हारे लड़के को ढूंढने में मेरा 1.5 लाख खर्च हुआ, वह कौन भरेगा? तुम हाईकोर्ट क्यों गये? इस बात से आग-बबूला हुये रामपुर थाना प्रभारी का पीड़ित के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है।