तरूण चौबे
सुजानगंज, जौनपुर। स्थानीय थाने के नवागत थानाध्यक्ष ने कार्यभार संभालते ही कहा कि आपराधिक मानसिकता वाले सुधर जायं, वरना खैर नहीं।
जिले में कई थानाध्यक्षों के तबादले के क्रम में सुजानगंज के थानाध्यक्ष यजुवेंद्र सिंह का तबादला गौराबादशाहपुर थाना में हुआ तथा वहां तैनात रहे उ.नि. फूलचंद पांडेय को थानाध्यक्ष सुजानगंज के रूप भेजा गया। वहीं कार्यभार संभालते ही अपराधियों को चेतावनी देते हुए कहा कि आपराधिक मानसिकता वाले सुधर जायं, वरना खैर नहीं होगी।
इस दौरान खास बातचीत में नवागत थानाध्यक्ष सुजानगंज में बताया कि सज्जनों का पूरा सम्मान रहेगा परंतु दुर्जनों को सुधारने की पूरी कोशिश की जाएगी। इसके बावजूद भी यदि कोई कानून हाथ में लेगा तो उसको बख्शा नहीं जायेगा।