Jaunpur News: किसानों को समय पर खाद नहीं मिल रही, केन्द्रों पर लटक रहे ताले

Aap Ki Ummid
follow us

Jaunpur News: किसानों को समय पर खाद नहीं मिल रही, केन्द्रों पर लटक रहे ताले

राकेश शर्मा

खेतासराय, जौनपुर। जनपद के कई खाद केंद्रों पर किसानों को निराशा का सामना करना पड़ रहा है। वर्तमान में जब किसानों को अपनी फसलों को बचाने व उपजाऊ बनाने के लिए खाद की सबसे अधिक ज़रूरत है, तब केंद्रों पर केवल ताले लटकते नज़र आ रहे हैं।

Jaunpur News: किसानों को समय पर खाद नहीं मिल रही, केन्द्रों पर लटक रहे ताले

खुदौली, शहापुर और अब्बोपुर के खाद केंद्रों की स्थिति यही बताती है। खुदौली के किसान कमलेश कुमार का कहना है कि सुबह से खड़े हैं लेकिन खाद उपलब्ध होने के बावजूद दिया नहीं जा रहा है। सचिव कहते हैं कि स्वास्थ्य ठीक नहीं है, इसलिए वितरण बंद है। तीन दिन पहले थोड़ी मात्रा में खाद बांटी गई लेकिन अब आधार कार्ड जमा करने के बावजूद खाद नहीं मिल रही।

शहापुर केंद्र पर महीनों से खाद का वितरण नहीं हुआ है। वहीं अब्बोपुर के किसान सभजीत बताते हैं कि जब भी फसलों को खाद की सबसे अधिक ज़रूरत होती है। सरकारी खाद समय से उपलब्ध नहीं होता। किसान मजबूर होकर खुले बाज़ार से महंगे दामों पर खाद खरीदते हैं।


किसानों का कहना है कि यदि यही स्थिति रही तो उनकी फसलें प्रभावित होंगी और उत्पादन पर सीधा असर पड़ेगा। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से तत्काल संज्ञान लेकर सभी खाद केंद्रों को समय पर खोलने और किसानों को राहत पहुँचाने की मांग की है।


ads


ads


ads



ads


ads



ads


ads


ads


ads


ads


ads


ads

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!