सुइथाकला, जौनपुर। सरपतहां थाना क्षेत्र एक गांव निवासी किशोरी को दूसरे समुदाय के दो युवकों द्वारा बहला-फुसलाकर भगा ले जाने का मामला प्रकाश में आया है। किशोरी के पिता ने तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। जिसपर पुलिस आरोपी दो युवक पर मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल कर रही है।
किशोरी के पिता ने बताया कि कि उसकी बेटी इण्टरमीडिएट की छात्रा है, 17 अगस्त की रात स्थानीय क्षेत्र के बुढ़ूपुर निवासी अब्दुला पुत्र काले तथा अरवाज पुत्र इलियास अपने परिवार के सहयोग से उसे अगवा कर बहला-फुसलाकर भगा ले गए। काफी खोजबीन करने पर किशोरी का कुछ पता नहीं चला तो मामले में पीड़ित द्वारा थाने पर दो आरोपित के विरुद्ध नामजद तहरीर दी गई।
प्रभारी निरीक्षक अमित सिंह ने बताया कि लड़की के पिता की तहरीर पर आरोपी युवक के खिलाफ सम्बन्धित धारा में मुकदमा दर्ज किया गया है। जल्द ही लड़की को बरामद कर लिया जाएगा।