Jaunpur News: शाकाहारी, सदाचारी, नशामुक्त रहकर समाज के निर्माण में करें सहयोग: पंकज महाराज

Aap Ki Ummid
follow us

Jaunpur News: शाकाहारी, सदाचारी, नशामुक्त रहकर समाज के निर्माण में करें सहयोग: पंकज महाराज

सुइथाकला, जौनपुर। स्थानीय विकास खण्ड स्थित श्री सूर्यपाल गंगा प्रसाद सिंह न्यू माडर्न पब्लिक स्कूल ईसापुर-भगासा परिसर में आयोजित जयगुरुदेव सत्संग समारोह में उपस्थित विशाल जनसमूह को सम्बोधित करते हुए संत पंकज जी महाराज ने शाकाहारी और सदाचारी जीवन जीने के महत्व पर जोर दिया।

उन्होंने कहा कि मानव जीवन अनमोल है और इसका उद्देश्य प्रभु की प्राप्ति करना है। इसके लिए सन्त सत्गुरु की खोज कर उनकी सेवा, सत्संग और नाम की कमाई करनी चाहिए। मनुष्य को शाकाहारी बनने के लिए प्रेरित करते हुए संत ने कहा कि मनुष्य शाकाहारी प्राणी है, लेकिन अपनी बुद्धि और बल से जीवों की हिंसा करता है और उनके मांस का भक्षण करता है। इससे हिंसा और अपराध का वातावरण बनता है।

नशा करना और शराब पीना दोनों जगत के लिए हानिकारक है। इससे बचने की जरूरत है। समाज के सभी बुद्धिजीवियों, शुभचिंतकों और धार्मिक लोगों से अपील है कि स्वयं शाकाहारी-सदाचारी और नशामुक्त रहकर समाज को भी ऐसा ही बनाने में सहयोग करें। यह बाबा जयगुरुदेव जी महाराज द्वारा सूत्रपात की गई आध्यात्मिक-वैचारिक क्रांति का महाभियान है। सत्संग समारोह के उपरान्त महाराज के द्वारा वैदिक मन्त्रोच्चार के साथ श्री सूर्यपाल गंगा प्रसाद सिंह डिग्री कॉलेज का शिलान्यास किया गया।

सत्संग समारोह में उपस्थित प्रधानाचार्य आरपी सिंह, प्रबन्धक देवेश  सिंह,जिला संगत के अध्यक्ष ऋषिदेव श्रीवास्तव, प्रतापगढ़ संगत के अध्यक्ष सूर्यबली सिंह, ब्लाक अध्यक्ष बाबूराम यादव आदि ने पुष्पहार भेंटकर महाराज जी का स्वागत किया। कार्यक्रम के बाद जनजागरण यात्रा अगले पड़ाव विकासखण्ड के बूढ़ूपुर गांव के लिये प्रस्थान कर गई जहां गुरुवार को दोपहर से सत्संग संदेश का आयोजन होगा।


ads


ads


ads



ads


ads



ads


ads


ads


ads


ads


ads


ads

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!