जौनपुर। शासन के निर्देश के क्रम में हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत तिरंगा यात्रा रैली निकाली जा रही है। जिसके क्रम में तहसील सदर के कानूनगो, लेखपालों और कर्मचारियों ने तिरंगा यात्रा रैली निकाली जिसको जिलाधिकारी डा. दिनेश चंद्र ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।
जिलाधिकारी ने कहा कि हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत देश को अंग्रेजों से आजादी दिलानें में जिन वीर सपूतों ने अपने प्राणों की आहुति दी है उन्हे याद किया जा रहा है। इस दौरान उन्होने जनपदवासियों से अपील की है कि 13, 14 और 15 अगस्त को तिरंगे की आन बान और शान के लिए अपने घर पर तिरंगा अवश्य प्रदर्शित करें। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी सदर संतवीर सिंह, तहसीलदार सौरभ कुमार, नायब तहसीलदार संदीप सहित अन्य उपस्थित रहे।