Jaunpur News: प्राकृतिक खेती की जागरुकता के लिये उपलब्ध करायें जानकारी

Aap Ki Ummid
follow us

Jaunpur News: प्राकृतिक खेती की जागरुकता के लिये उपलब्ध करायें जानकारी

वीके सिंह

सिरकोनी, जौनपुर। स्थानीय परिसर में उत्तर प्रदेश मिलेट्स पुनरुद्धार कार्यक्रम एवं त्वरित मक्का विकास योजनान्तर्गत विकास खण्ड स्तरीय गोष्ठी का आयोजन किया गया। किसानोन्मुखी योजनाओं, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, इन्टीग्रेटेड फार्मिंग सिस्टम, कृषि ड्रोन प्रौद्यौगिकी का प्रदर्शन किसानों के बीच उन्नत उत्पादन प्रौद्यौगिकियों जैसे-बीज उपचार, जैव उर्वरकों का प्रयोग, उन्नत बुवाई पद्धतियां, प्राकृतिक खेती की जागरुकता के लिये जानकारी उपलब्ध करायें जिसमें इस प्रणाली से होने वाले लाभ एवं शासन की नीतियों के बारे में कृषक जागरूक हो सकें।

कार्यक्रम में कृषकों को आई.एन.एम., आई.पी.एम., संसाधन संरक्षण प्रौद्यौगिकी, उन्नत सिंचाई पद्धतियां, कृषि निवेश व्यवस्था आदि के सम्बन्ध में किसानों को जागरुक किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त किसानों को फार्मर रजिस्ट्री तैयार कराने के सम्बन्ध में जानकारी प्रदान कर अवशेष किसानों की फार्मर रजिस्ट्री करायी जायेगी।

कार्यक्रम की अध्यक्षता खण्ड विकास अधिकारी एवं संचालन सहायक विकास अधिकारी (कृषि) आशीष त्रिपाठी ने किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख बंशराज सिंह, कृषि विभाग से रविंद्र कुमार, अपर जिला कृषि अधिकारी एसएमएस डा. नंदकिशोर, एडीओ एजी. आशीष त्रिपाठी अजय मौर्य, शिवहरी सिंह आदि किसान मौजूद रहे।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!