शुभांशू जायसवाल
जौनपुर। विश्व स्तनपान सप्ताह के उपलक्ष्य में आशीर्वाद हॉस्पिटल एंड आईवीएफ सेंटर द्वारा नर्सिंग स्टाफ के लिए स्तनपान जागरूकता सेमिनार का आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम के उद्देश्य माता को स्तनपान के प्रति प्रोत्साहित करने हेतु नर्सिंग स्टाफ को प्रशिक्षित करना था, ताकि नवजात शिशुओं को बेहतर पोषण एवं स्वास्थ्य सुरक्षा प्रदान किया जा सके।
सेमिनार की मुख्य वक्ता डा. अंजु कनौजिया एमएस (प्रसूति एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ) आशीर्वाद हॉस्पिटल एंड आईवीएफ सेंटर ने बताया कि स्तनपान न केवल शिशु के शारीरिक व मानसिक विकास में सहायक है, बल्कि मां के स्वास्थ्य के लिए लाभकारी है उन्होंने नर्सिंग स्टाफ को माता को सही तकनीकी उचित समय और आत्मविश्वास के साथ स्तनपान कराने के लिए जागरूक किया।
जन्म के 1 घंटे के भीतर स्तनपान की शुरुआत सही स्स्थिति व तकनीक के स्तनपान कार्यरत महिलाओं के लिए सहयोग और परामर्श नर्सिंग स्टाफ की भूमिका एवं मार्गदर्शन के रूप में कार्यक्रम में नर्सिंग स्टाफ उत्साहपूर्वक भाग लिया।
स्तनपान से संबंधित भ्रांतियां का समाधान भी किया गया। बाद में प्रतिभागियों को जागरूकता सामग्री प्रमाण पत्र दिया गया। संस्थान द्वारा भविष्य में इसी प्रकार की प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन की योजना है जिससे माता व शिशु स्वास्थ्य की ओर अधिक सशक्त किया जा सके। इस अवसर पर तमाम लोग उपस्थित रहे।