जौनपुर। सिटी स्टेशन रोड अहमद खा मंडी स्थित प्रसिद्ध फिरतू राम पापड़ी वाले की दुकान पर रक्षाबंधन के पूर्व संध्या पर ग्राहकों की भीड़ लगी रही।
अधिष्ठाता अवधेश कुमार व अश्विनी साहू ने बताया कि रक्षाबंधन पर इस बार ग्राहकों ने चीनी की बनी मिठाइयों के साथ-साथ गुड़ की बनी मिठाइयों को ज़्यादा पसंद किया और आंवले की मिठाइयों की भी बिक्री खूब रही। इसके अलावा महिलाओं ने दुकानों से राखी की खूब खरीदारी की। इस बार दुकानदार ने एक से एक डिजाइन की राखी अपने दुकान पर सजाई थी।