Jaunpur News: इस मामले में जौनपुर को प्रदेश में मिला प्रथम स्थान

Aap Ki Ummid
follow us

Jaunpur News: इस मामले में जौनपुर को प्रदेश में मिला प्रथम स्थान

जौनपुर। मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार वर्तमान में ई-आफिस प्रणाली के माध्यम से समस्त कार्यालयों की पत्रावलियों व्यवहरित की जा रही हैं जिसमें ग्राम्य विकास के सभी विभागों की सहभागिता के चलते जौनपुर प्रदेश में प्रथम स्थान पर पहुंच गया है।

जनपद में वर्तमान समय तक 12459 पत्रावलियों का व्यवहरण करते हुए कुल 31465 पत्रावलियों का संचरण किया जा चुका है। ई-आफिस प्रणाली के वेबसाइट पर प्रदेश के समस्त जनपदों की प्रगति के आधार पर द्वितीय स्थान पर काबिज जनपद से जौनपुर कुल 9002 संचरित पत्रावली में अधिक है।

मुख्य विकास अधिकारी ने ग्राम्य विकास के समस्त विभागों के अधिकारियों को बधाई देते हुये निर्देशित किया कि इसी प्रकार कड़ी मेहनत करते हुये समस्त पत्रावलियों/पत्रों का संचरण ई-आफिस के माध्यम से किया जाय जिससे प्रदेश में जौनपुर का प्रथम स्थान बरकरार रहे।


ads



ads


ads



ads


ads


ads


ads


ads


ads


ads

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!