Jaunpur News: मानव शरीर में ही बसता है प्रभु: पंकज महाराज

Aap Ki Ummid
follow us

Jaunpur News: मानव शरीर में ही बसता है प्रभु: पंकज महाराज
  • शराब एवं मांसाहार से दूर रहने का किया आह्वान

विरेन्द्र यादव

सरायख्वाजा, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के जयगुरुदेव शाकाहार-सदाचार मद्यनिषेध आध्यात्मिक जनजागरण यात्रा सोमवार को महन्त राम आसरे इण्टर कालेज मैदान लपरी पहुंची। आयोजित सत्संग सभा में संत पंकज जी महाराज ने कहा कि मानव शरीर में ही प्रभु बसता है। समाज में व्याप्त हिंसा के पीछे शराब ही कारण है जिसका बढ़ता चलन स्वयं, समाज और देश के लिए घातक है।

संत पंकज जी ने युवाओं से शराब जैसे व्यसनों से दूर रहने का आह्वान करते हुए कहा कि मांसाहार करने से तरह-तरह की बीमारियां पैदा हो सकती हैं। उन्होंने शाकाहार अपनाने और नशों का त्याग करने का संदेश दिया। साथ ही कहा कि आगे का समय अच्छा नहीं है, इसलिए समय से सचेत होने की आवश्यकता है। परमात्मा ने मानव शरीर सर्वोत्तम बनाया है, इसलिए इसका सही उपयोग करना चाहिए। उपस्थित जनों को मानवतावादी बनने, नशामुक्त रहने और शाकाहार अपनाने का संकल्प लेने का आह्वान किया।

इस अवसर पर ऋषिदेव श्रीवास्तव, बालेन्द्र मिश्र, सुरेश यादव, राकेश शर्मा, दल सिंगार, प्रबंधक अभिषेक यादव, प्रधानाचार्य महेन्द्र नाथ यादव, प्रेमचन्द यादव पूर्व प्रधान, सहयोगी संगत अम्बेडकर नगर के रामलखन यादव, चौथीराम मौर्य, श्रीपत चौहान, अनुराग सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम के बाद यात्रा अगले पड़ाव कबरुद्दीनपुर निकट धर्मापुर बाजार के लिए प्रस्थान कर गयी।


ads


ads


ads


ads

ads



ads


ads



ads


ads


ads

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!