सिरकोनी, जौनपुर। जलालपुर थाना क्षेत्र के मसऊदपुर गांव निवासी एक महिला को गांव खेत में भैंस चराने की शिकायत करने पर गांव के एक व्यक्ति और उसकी दो बेटियों ने मारपीट करके घायल कर दिया। महिला ने पुलिस को घटना की तहरीर दिया।
पुलिस ने मामले में तीन के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है। जानकारी के अनुसार उक्त गांव निवासी पूनम चौहान ने तहरीर देकर आरोप लगाया कि उनके खेत में पड़ोस के समोपुर गांव के मुखिया चौहान की भैंस चर रही थी।
जब उसने मना किया तब कहासुनी हो गयी जिसको लेकर मुखिया और उनकी दोनों बेटियां अन्तिमा और सन्तिमा ने लात-घूसों और डंडों से पूनम की पिटाई कर दिया। पुलिस तहरीर लेकर तीनों के विरूद्ध मारपीट का मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्यवाई में जुट गयी है।