सिरकोनी, जौनपुर। जफराबाद क्षेत्र के गोंडा खास पंचायत भवन के आने-जाने वाली इंटरलॉकिंग सड़क का ईंट गांव के ही कुछ लोगों ने उखाड़ दिया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
जानकारी के अनुसार उक्त गांव के प्रधान कृष्ण मुरारी ने बताया कि पंचायत भवन के रास्ते को सुनीता पत्नी लालता, बसंत लाल पुत्र लालता, रमाकांत पुत्र बृजलाल सहित अन्य लोगों के साथ उक्त सड़क की ईंट को उखाड़ रहे थे। जब उन्हें मना किया गया तब उन लोगों ने प्रधान से मारपीट पर आमादा हो गये।
प्रधान ने सारी जानकारी सचिव रामाश्रय मौर्य को दिया। शनिवार को प्रधान व सचिव ने थाने पर जाकर आरोपियों के विरूध्द तहरीर दिया। इस बाबत पूछे जाने पर थानाध्यक्ष रमेश कुमार ने बताया कि मामले को में पुलिस की टीम भेजी गयी है। साथ ही उचित कार्यवाही होगी।