सिद्दीकपुर, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र करंजाकला के पास स्थित पोस्टमार्टम हाउस के सामने बजरंग कालोनी सिद्दीकपुर में लगभग 5 मीटर लम्बा गहरा नाला मौत को दावत दे रहा है।
कालोनी में रहने वाले डब्बू सिंह, सैनिक कश्यप, चन्द दुबे, दीपक सिंह, सर्वेश सिंह सहित अन्य लोगों ने बताया कि भारी वर्षा के कारण नाला दब गया था। उसको कुछ स्थानीय लोगों की सहायता से नाले में गिरे मलबा को हटाया गया। यह कार्य कराये कई दिन हो गया लेकिन अभी तक नाला खुला हुआ है।
ऐसे में आने-जाने में लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है जिन्होंने जिला प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराते हुये कहा कि इस समस्या का शीघ्र समाधान किया जाय, ताकि लोगों की दिक्कत समाप्त हो सके।