Jaunpur News: जमीन पर जबरदस्ती कब्जा किये जाने का आरोप

Aap Ki Ummid
follow us

Jaunpur News: जमीन पर जबरदस्ती कब्जा किये जाने का आरोप
  • पीड़ित ने मुख्यमंत्री एवं मण्डलायुक्त से लगायी मदद की गुहार

डीएस यादव

जौनपुर। मड़ियाहूं तहसील क्षेत्र अन्तर्गत दिलावरपुर बाजार में दबंगों द्वारा जबरदस्ती जमीन कब्जा किए जाने का आरोप लगाया है। न्यायालय से पीड़ित के पक्ष में फैसला आने के बाद भी प्रशासन कोई मदद नहीं कर रहा है। पुलिस प्रशासन की सह पर पीड़ित ने कब्जा करने का आरोप लगाया है।

जानकारी के अनुसार मड़ियाहूं क्षेत्र के मौजा दिलावरपुर बाजार के पास मड़ियाहूं निवासी पीड़ित अजीत सिंह ने मुख्यमंत्री, मण्डलायुक्त वाराणसी, जिलाधिकारी, उपजिलाधिकारी सबसे मदद की गुहार लगा रहे हैं लेकिन कोई कोई सुनवाई नहीं हो रही।

बता दें कि अजीत गाटा संख्या 1712/3 एव॔ 1707/1 दिलावरपुर बाजार से सटा हुआ है और कीमती जमीन होने के नाते उसे पर भू-माफियाओं और दबंगो की नजर थी। हालांकि उस जमीन पर मुकदमा न्यायालय में चला चल रहा था। अजीत सिंह को उस जमीन पर न्यायालय से डिग्री भी मिली है लेकिन भू-माफियाओं ने साजिशन राजस्व विभाग से मिलकर जमीन को कब्जा कर रहे हैं। 8 अगस्त से निर्माण कार्य चल रहा है। मौके पर पुलिस सहयोग कर रही है। पीड़ित अजीत सिंह जगह-जगह मदद के लिए गुहार लगा रहे हैं।

वहां पीड़ित के परिजन काम रोकने के लिए जाते हैं तो दबंग डरा धमका कर भगा देते हैं। दोनों पक्षों में नोक—झोक होता है। अजीत सिंह का कहना है कि हमें न्याय नहीं मिला और दबंगों से मेरी जमीन मुक्त नहीं कराई गई तो या मुख्यमंत्री कार्यालय या जिलाधिकारी जौनपुर कार्यालय के सामने अनशन पर बैठने पर मजबूर हो जाऊंगा। आस—पास लोगों कहना है कि जमीन को लेकर रोज तनाव बना रहता है। दबंगों द्वारा अगल-बगल की कुछ लोगों को भी जमीन कब्जा किया जा रहा है लेकिन प्रशासन मूकदर्शक बना हुआ है।


ads


ads

ads



ads


ads



ads


ads


ads


ads


ads

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!