- समारोह की तैयारी बैठक में की गयी कार्यक्रमों की समीक्षा
सरायख्वाजा, जौनपुर। पूर्वांचल विश्वविद्यालय का 29वां दीक्षांत समारोह आगामी 6 अक्टूबर को होगा। उक्त महत्वपूर्ण आयोजन की तैयारी को लेकर शुक्रवार को आर्यभट्ट सभागार में कुलपति प्रो. वन्दना सिंह की अध्यक्षता में बैठक हुई। इस मौके पर कुलसचिव डॉ. विनोद सिंह ने राजभवन से प्राप्त निर्देशों की जानकारी उपस्थित सभी संयोजकों को दिया। विश्वविद्यालय प्रशासन ने दीक्षांत समारोह के सुचारु संचालन हेतु कुल 53 समितियों का गठन किया है। सभी विंदुओं पर कुलसचिव ने प्रगति की जानकारी लिया।
वहीं कुलपति प्रो. वन्दना सिंह ने कहा कि दीक्षांत समारोह के मुख्य अतिथि डिवाइस एंड सेल्स रिलायंस जियो इफोकाम लिमिटेड के प्रेसीडेंट सुनील दत्त होंगे। सभी संयोजकों से कहा कि वे अपनी टीमों के साथ पूरी प्रतिबद्धता से तैयारियों में जुट जायं। दीक्षांत समारोह विश्वविद्यालय की गरिमा और पहचान का उत्सव है, इसलिये सभी समितियां इसे ऐतिहासिक और अनुकरणीय बनाने में कोई कोर-कसर न छोड़ें। इस दौरान संयोजकों से सुझाव भी लिये गये, ताकि आयोजन को और अधिक सफल एवं व्यवस्थित बनाया जा सके।
बैठक का संचालन कुलसचिव डॉ. विनोद सिंह ने किया। इस अवसर पर प्रो. मानस पांडेय, छात्र अधिष्ठाता प्रो. प्रमोद यादव, प्रो. अजय प्रताप सिंह, प्रो. राजेश शर्मा, प्रो. मनोज मिश्र, प्रो. राजकुमार सोनी, प्रो. देवराज सिंह, प्रो. राज बहादुर, प्रो. सौरभ पाल, प्रो. गिरधर मिश्र, प्रो. रवि प्रकाश, डॉ. मनीष गुप्ता, डॉ. अमरेंद्र सिंह, डॉ. जाह्नवी श्रीवास्तव, डॉ. सुनील कुमार, डॉ. दिग्विजय सिंह राठौर, डॉ. शशिकांत यादव, डॉ. अनु त्यागी. उप कुलसचिव बबीता सिंह, अजीत प्रताप सिंह सहित तमाम प्रशासनिक अधिकारी, विभिन्न समितियों के संयोजक आदि मौजूद रहे।