- विजेता सहित सभी प्रतिभागियों को किया गया पुरस्कृत
जौनपुर। लायन्स क्लब जौनपुर गोमती ने अमर सुहाग के पर्व तीज पर तीज महोत्सव का आयोजन किया जहां क्लब की महिला सदस्यों द्वारा नृत्य, गीत-संगीत, मनोरंजक गेम्स आदि कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। कार्यक्रम की शुरुआत रीजन चेयरपर्सन प्रतिमा गुप्ता, क्लब की प्रथम महिला डा. रश्मि मौर्य, खुशबू गुप्ता, नूपुर सिंह, डा सुलोचना सिंह, डा. प्रियंका श्रीवास्तव सहित अन्य महिला सदस्यों द्वारा शिव पार्वती के पूजन, देवी गीत व भजन-कीर्तन के साथ की गई।
कार्यक्रम में सदस्यों ने अपने परिवार के महिला सदस्यों एवं बच्चों के साथ ग्रुप डांस, नृत्य प्रतियोगिता, क्विज एंड गेम्स, गीत-संगीत आदि कार्यक्रम में प्रतिभाग किया और कार्यक्रम का लुत्फ उठाया। कार्यक्रम में बच्चों ने भी नृत्य, गीत-संगीत, गेम्स आदि प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया। प्रतिभागी सभी महिलाओं को पुरस्कार व कार्यक्रम में उपस्थित सभी को आकर्षक गिफ्ट भेंट किये गये। कार्यक्रम में नये सदस्य नंदिनी मौर्या, श्वेता साहू, सोनी जायसवाल ने नृत्य प्रस्तुत किया। रोशनी गुप्ता एवं श्रीजी साहू ने भजन गायन किया। रोली साहू, इंदु गुप्ता, डा प्रीती केसरवानी ने क्विज गेम्स में प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में डा. सुलोचना सिंह ने तीज व्रत के महत्व पर प्रकाश डाला।
इस अवसर पर अरुणा गुप्ता, अरुणा पाण्डेय, सीमा गुप्ता, संगीता साहू, निशा साहू, डा सरला गुप्ता, सोनिया जायसवाल, शशि जायसवाल, शोभा माहेश्वरी, प्रज्ञा मिश्रा, प्रियंका गुप्ता, रीता केसरवानी, शकुन्तला बैंकर, शालिनी साहू, मीना साहू, निधि गुप्ता, शशि अग्रहरि, बिन्दु सिंह, बबिता साहू, श्वेता जायसवाल, सुनीता पाठक, सुनीता श्रीवास्तव, मंजू मिश्रा आदि उपस्थित रहीं।
क्लब की प्रथम महिला, सचिव, कोषाध्यक्ष सहित अन्य महिला सदस्यों ने कार्यक्रम संयोजक डा सुलोचना सिंह एवं डा प्रियंका श्रीवास्तव को माल्यार्पण करते हुये अंगवस्त्रम व स्मृति चिन्ह प्रदान करके सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन सचिव खुशबू गुप्ता ने किया। अन्त में धन्यवाद व आभार कोषाध्यक्ष नूपुर सिंह ने ज्ञापित किया।