अमित सिंह
जौनपुर। तीज पर इनर व्हील क्लब जौनपुर ने उत्सव को एक नई खूबसूरती और गहराई दी। क्लब की महिलाओं ने एक नववधू का सम्मान करते हुए उसे साड़ी, कॉस्मेटिक्स सहित अन्य उपयोगी उपहार भेंट किये।
यह उपहार सिर्फ वस्तुएँ नहीं, बल्कि उनके आशीर्वाद, स्नेह और मंगलकामनाओं का प्रतीक थे। यह आयोजन तीज के असली मायने प्यार, समृद्धि और बहनापे की डोर को बखूबी दर्शाता।
परम्परा को सेवा और करुणा से जोड़ते हुए क्लब ने एक बार फिर यह साबित किया कि त्योहार केवल उत्सव नहीं, बल्कि खुशियाँ बाँटने और रिश्ते मजबूत करने का अवसर हैं। “तीज की रौनक दोगुनी हुई, जब साथ मिला अपनापन और दुआओं का।” इस अवसर पर तमाम लोगों की उपस्थिति रही।