विपिन मौर्य
मछलीशहर, जौनपुर। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के आदलगंज गांव में एक विवाहिता का शव वृहस्पतिवार को सुबह घर में फंदे से लटकता मिला है।
मामले में सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा है। जानकारी के अनुसार उक्त गांव निवासी विनोद मौर्य पुत्र पारसनाथ आदलगंज ने गोहका गांव निवासी सिंपी (25) पुत्री हौसला प्रसाद गौतम से ढाई साल पहले प्रेम विवाह किया था। दोनों से एक डेढ़ साल का पुत्र पैदा हुआ है।
वृहस्पतिवार को सिंपी सुबह कमरे से बाहर नहीं निकली झांककर अंदर देखा तो उसका शव फंदे से लटक रहा था। घटना की सूचना पुलिस को दी गई तो मछलीशहर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया है।
मामले में प्रभारी निरीक्षक विनीत राय का कहना है कि मामले में जांच पड़ताल की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे विधिक कार्यवाही की जायेगी।