डा. प्रदीप दूबे
सुइथाकला, जौनपुर। सरपतहां थाना क्षेत्र के जहरूद्दीनपुर गांव के पास लखनऊ-बलिया राजमार्ग पर गुरुवार सुबह एक बड़ा सड़क हादसा हुआ। अमेठी डिपो की रोडवेज बस शाहगंज से सवारी भरकर लखनऊ के लिए निकली थी तभी विपरीत दिशा से आ रही एक तेज रफ्तार ट्रक ने बस को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
अनियन्त्रित ट्रक एक दुकान के बाहरी हिस्से में जाकर रूक गया जिससे दुकान का कुछ भाग क्षतिग्रस्त हो गया। सड़क हादसे में प्रतापगढ़ जनपद के कोतवाली सदर स्थित बराछा निवासी बस चालक प्रेम नारायण पाण्डेय गंभीर रूप से घायल हो गये। उनके पैर में फ्रैक्चर हो गया और शरीर के अन्य हिस्सों में भी चोटें आई हैं। बस पर सवार अन्य यात्रीऔर दुकानदार सुरक्षित बाल बाल बच गये।
घटना के बाद ट्रक चालक और खलासी मौके से फरार हो गए। हादसे के बाद मार्ग पर दोनों तरफ वाहनों की लम्बी कतारें लग गईं और काफी देर तक तक आवागमन बाधित रहा। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे सरायमोहिउद्दीनपुर चौकी प्रभारी अरविंद यादव ने जेसीबी मशीन की मदद से बस को हटवाकर आवागमन बहाल कराया। एआरएम शाहगंज विनय श्रीवास्तव ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और घायल चालक का हाल जाना। प्रकरण में पुलिस आवश्यक कार्रवाई कर रही है।