- पीएम रिपोर्ट में डूबने से नहीं, बल्कि रक्तस्राव एवं चोट से गयी जान
- पिता का आरोप- हत्या करके फेंका गया शव, पुलिस जांच में जुटी
विरेन्द्र यादव
सरायख्वाजा, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के मिहरावां गांव में 11 वर्षीय मासूम अजीत की मौत ने रहस्य गहरा गया है। 21 अगस्त की शाम घर से लापता हुए अजीत का शव अगले दिन सुबह घर से मात्र 100 मीटर दूर तालाब के किनारे मिला था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक अजीत की मौत पानी में डूबने से नहीं, बल्कि सिर की हड्डी टूटने और अत्यधिक रक्तस्राव से हुई
अजीत के पिता सोनू यादव ने बताया कि दो बजे रात तक हम परिवार के लोग तालाब और आस—पास में खोज बीन किया और कुछ भी पता नहीं चला तो सुबह-सुबह उसी तालाब के किनारे कैसे शव बरामद किया गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक अजीत की मौत पानी में डूबने से नहीं, बल्कि सिर की हड्डी टूटने और अत्यधिक रक्तस्राव से हुई। जांच रिपोर्ट में सामने आया कि बालक को गंभीर चोटें लगी थीं जिनसे वह कोमा में चला गया और उसकी मौत हो गई।
अजीत के पिता सोनू यादव ने गांव के ही लोगों पर हत्या का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है। उनका कहना है कि शव देखने पर बेटे की नाक से खून निकल रहा था और कमर पर चोट के निशान थे जो डूबने की मौत की बात को खारिज करते हैं। ग्रामीणों के बीच तरह-तरह की चर्चाएं हैं। कोई इसे तालाब में हादसे का नतीजा बता रहा है तो कई लोग इसे साजिशन हत्या मान रहे हैं। अब पूरा मामला जांच और सबूतों पर टिका है।
वहीं इस बाबत प्रभारी निरीक्षक सरायख्वाजा ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह मामला दुर्घटना प्रतीत हो रहा है। परिजनों द्वारा तहरीर मिली है। जांच शुरू कर दी गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में जो तथ्य सामने आए हैं। उन्हें भी गंभीरता से लिया जा रहा है। यदि जांच में हत्या की पुष्टि होती है तो दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।