जौनपुर। नगर के अम्बेडकर तिराहा के पास स्थित शकुंतला सेंट्रल एकेडमी में 79वाँ स्वतंत्रता दिवस का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
विद्यालय प्रबंधक शकुंतला शुक्ला द्वारा ध्वजारोहण एवं दीप प्रज्जवलित करके कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये जिसको देखकर सभी अभिभावक मन्त्रमुग्ध हो गये। बड़ी संख्या में अभिभावक भी आकर बच्चों का उत्साहवर्धन किये।
प्रधानाचार्य विजय शंकर दूबे ने सभी अतिथियों के प्रति आभार प्रकट किया। बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना किया। इस अवसर पर निदेशक अवनीश शुक्ला, उप प्रधानाचार्या अंजना श्रीवास्तव, अध्यापक अशोक शुक्ला, चन्द्र प्रताप यादव, अंजली सिंह, माधुरी सिंह, आशीष सिंह व विद्यालय परिवार के सभी सदस्य उपस्थित रहे।