Jaunpur News: Sakhi Welfare Foundation ने मनाया हरतालिका तीज एवं श्री गणेशोत्सव

Aap Ki Ummid
follow us

Jaunpur News: Sakhi Welfare Foundation ने मनाया हरतालिका तीज एवं श्री गणेशोत्सव
  • नारी ही करती है समाज एवं सांस्कृतिक मूल्यों की रक्षा: मीना चौबे

जौनपुर। सखी वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा हरतालिका तीज एवं श्री गणेश उत्सव कार्यक्रम किया गया जहां सखियों ने गीत, संगीत, नृत्य के साथ हर्षोल्लासपूर्वक श्री गणपति भगवान, देवाधिदेव शिव एवं माता पार्वती की पूजा अर्चना करके धूमधाम से त्यौहार मनाया। इस मौके पर सर्वप्रथम मुख्य अतिथि मीना चौबे प्रदेश मंत्री भाजपा एवं विशिष्ट अतिथि सुषमा पटेल पूर्व विधायक, संस्थाध्यक्ष प्रीति गुप्ता सहित समस्त सखियों ने गणपति भगवान की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित किया। तत्पश्चात आनन्द मिश्र ने मन्त्रोच्चार से पूजा अर्चना कराकर कार्यक्रम का शुभारंभ कराया।

इस दौरान मुख्य अतिथि ने कहा कि सखी वेलफेयर फाउंडेशन विगत कई वर्षों से नारी सशक्तिकरण की दिशा में अपना योगदान दे रही है। अपने सामाजिक और सांस्कृतिक मूल्यों को संजोते हुये पूरे राष्ट्र को एक सूत्र में पिरोने का प्रयास कर रही है। साथ ही सामाजिक और राजनीतिक क्षेत्र में आगे बढ़ रही महिलाओं के उत्थान में पुरुषों के महती योगदान को भी प्रशंसनीय बताया। विशिष्ट अतिथि सुषमा पटेल ने सखी वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा नारी सशक्तिकरण हेतु स्वास्थ्य, स्वावलम्बन आदि के क्षेत्र में किये जा रहे कार्यों की प्रशंसा करते हुये कहा कि नारी समाज के विकास के मुख्य धुरी है।

इस अवसर पर भगवान श्री गणेश को समर्पित समूह व एकल नृत्य से सखी तूलिका श्रीवास्तव, दीपा साहू, पिंकी जायसवाल, दिव्या साहू, अंजू जायसवाल, स्वर्णिमा जायसवाल, मीनू बरनवाल, संचिता बैंकर, सुजाता जायसवाल, रूपम शुक्ला, श्रद्धा उपाध्याय, वंदना साहू, रेनू गुप्ता आदि ने उपस्थित जनसमूह का मन मोह लिया। अनीता त्रिपाठी एवं सरला त्रिपाठी के समूह ने कजरी एवं भक्ति संगीत से पूरे माहौल को भक्तिमय बना दिया। इस दौरान पौराणिक प्रश्नों पर शीला राय ने प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम किया जिसमें सभी महिलाओं ने बढ़—चढ़कर हिस्सा लिया।

कार्यक्रम में संस्थाध्यक्ष प्रीति गुप्ता ने फाउंडेशन के संस्थापक पदाधिकारियों तूलिका श्रीवास्तव, स्वर्णिमा जायसवाल, पिंकी जायसवाल, चेतना साहू, सुजाता जायसवाल, तसनीम जैदी, साधना साहू को उनके उल्लेखनीय योगदान के लिये स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन महासचिव अर्चना सिंह तथा अभिनन्दन एवं आभार कार्यकारी अध्यक्ष तूलिका श्रीवास्तव ने व्यक्त किया।

इस अवसर पर नारायण दास चौरसिया, प्रदीप सिंह, अनिल गुप्ता, दिलीप सिंह, महेश गुप्ता, अंजू पाठक, स्वप्निल सिंह, माधुरी गुप्ता, उर्वशी सिंह, विभा साहू, उमा गुप्ता, सरिता निगम, शकुंतला मौर्य, शशि मिश्रा, प्रतिमा गुप्ता, आरती सिंह, चन्दा बरनवाल, शिप्रा द्विवेदी, सुषमा श्रीवास्तव, अंजू सिंह, किरण सिंह, अंजूलता अग्रहरि, डॉ एकता कनौजिया, रेखा तिवारी, रेखा सिंह, सोना बैंकर, मधुरानी, शकुंतला बैंकर, रेनू बैंकर सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।


ads



ads


ads



ads


ads


ads


ads


ads


ads


ads

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!