- जाँच अधिकारी आईपीएस गोल्डी गुप्ता ने रिपोर्ट एसपी को सौंपी
अमित जायसवाल
चन्दवक, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के अवहदपुर गांव में जमीन विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा। 26 अप्रैल की देर शाम मौके पर पहुँचे जाँच अधिकारी आईपीएस गोल्डी गुप्ता ने हालात का बारीकी से निरीक्षण किया था। इस दौरान उन्होंने एसआई मंजय यादव और चंदवक थाना प्रभारी की भूमिका संदिग्ध पाते हुए फटकार लगाई थी। साथ ही चेतावनी दी थी कि यदि जांच में दोषी पाए गए तो उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा जाएगा। शनिवार को आईपीएस गुप्ता ने 12 पन्नों की विस्तृत जाँच रिपोर्ट पुलिस अधीक्षक को सौंप दी।
उन्होंने स्पष्ट किया कि मामले में पुलिस द्वारा एक पक्षीय कार्रवाई करने की भूमिका संदिग्ध रही है। आगे की जिम्मेदारी पुलिस अधीक्षक की होगी कि रिपोर्ट के आधार पर दोषी पुलिसकर्मियों पर आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करें। उल्लेखनीय है कि इस पूरे मामले पर डीआईजी वाराणसी लगातार निगरानी बनाए हुए हैं। उनके हस्तक्षेप से ही अवैध निर्माण कार्य पर रोक लगाई जा सकी है। इस बीच विवादित भूमि पर निर्माण के पाँचवे दिन भी पुलिस फोर्स तैनात रही और चौकसी बनाए रखी।
पीड़ित फूलचंद यादव ने आरोप लगाया कि पुलिस की मौजूदगी केवल दिखावा है। आबादी की जमीन के नाम पर उनकी जमीन पर जबरन दीवार खड़ी कर दी गई और कब्जाधारियों को पुलिस का संरक्षण मिल रहा है। वहीं ग्रामीणों का कहना है कि पीड़ित परिवार दर-दर भटक रहा है और आरोप यह भी है कि प्रशासन कब्जाधारियों पर कार्रवाई करने के बजाय उन्हें संरक्षण दे रहा है।