बड़ागाँव, वाराणसी। स्थानीय थाना क्ष्रेत्र के बाबतपुर स्थित एसएस पब्लिक स्कूल में शनिवार बड़ागाँव थाना प्रभारी अतुल सिंह ने बच्चों को अनुशासन का पाठ पढ़ाया।
प्रभारी ने छात्र छात्राओं से अपनी पढाई पर पूरी तरह के केंद्रित होने की बात कहते हुए उन्हें बताया कि आप सब एक निर्णायक जगह पर खड़े हो अब आपको यह तय करना है कि आपका आने वाला जीवन कैसा होगा आपस में छोटी छोटी बातों पर विवाद न करके एक दूसरे के सहयोगी बने और आपस में एक स्वस्थ प्रतिस्पर्धा करें जिससे आपका चतुर्दिक विकास होगा।
इस दौरान मुख्य रूप से स्कूल की उप निदेशक प्रखर सिंह, प्रिंसिपल संध्या सिंह, एसएसआई संदीप पांडेय, शैलेन्द्र सिंह समेत कई अन्य लोग मौजूद रहे।