चन्दवक, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के हरिहरपुर गांव में स्थित अघोराचार्य बाबा कीनाराम तपोस्थली पर शुक्रवार को बाबा का 426वां जन्मोत्सव श्री सर्वेश्वरी समूह के तत्वावधान में श्रद्धापूर्वक मनाया गया। बताया गया कि लगभग 4 सौ वर्ष पूर्व बाबा कीनाराम काशी से चलकर हरिहरपुर आये थे।
कोलाहल गांव से दूर गोमती किनारे उन्होंने अघोर साधना की धुनी जलाई थी। तब से लेकर आज तक यह अखंड धुनी जल रही है। इस मौके पर श्रद्धालुओं द्वारा भजन—कीर्तन किया गया। बाबा का दर्शन-पूजन करने के लिये सुबह से ही भक्तों की भीड़ लगी रही। भंडारे में सैकड़ों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। बाबा कीनाराम तपोस्थली के पुजारी राजू राम ने बताया कि बाबा का जन्मोत्सव धूमधाम से सम्पन्न हुआ।
सांस्कृतिक कार्यक्रम के पश्चात् भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर गोपाल उपाध्याय, विनय प्रताप सिंह, डा. सुरेश सिंह, रवि विश्वकर्मा, शैलेंद्र सिंह, विवेक सिंह, करिया निषाद, रविशंकर पाल, सुनील सिंह सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।