अतुल राय
जलालपुर, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्रामसभा ककोरी निवासी अमरेश कुमार ने अपनी पत्नी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि मेरी पत्नी अपनी छोटी बहन और भाइयों से मिलकर फर्जी दस्तावेज तैयार करके यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया ठाणे मुंबई से 30 लाख का लोन बैंक से निकाल ली। पता चलने पर पूछा तो सहयोगियों ने जान से मारने की धमकी दी।
उपरोक्त प्रकरण की शिकायत अभियुक्त ने केराकत कोतवाली के साथ थानागद्दी चौकी में भी प्रार्थना पत्र दिया। प्रार्थना पत्र में पीड़ित ने अपनी पत्नी और साली संग उसके एक सहयोगी तथा अपने दोनों सालों पर आरोप लगाया कि मिलीभगत से फर्जी दस्तावेज तैयार करवाकर 30 लाख रुपया लोन निकलवा लिए हैं।
उपरोक्त प्रकरण को संज्ञान में लेते हुए चौकी प्रभारी आशुतोष गुप्ता ने मई निवासी अभियुक्तों को बुलाकर मामले की छानबीन की और लोन प्रकरण के संदर्भ में मुम्बई में शिकायत करने को कहा। इसी बात पर दोनों पक्षों में सुलह समझौता हुआ।