मुफ्तीगंज़, जौनपुर। भाजपा के पूर्व विधायक दिनेश चौधरी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुफ्तीगंज का अचौक निरीक्षण कर तमाम पहलुओं पर चिकित्साधिकारी डॉ० शशिकांत पटेल से चर्चा किया। चिकित्सक ने कई कमियों को बताया जिस पर तत्काल पूर्व विधायक दिनेश चौधरी ने मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ० लक्ष्मी सिंह को अवगत कराते हुए तत्काल सुधार कराने के लिए निर्देशित किया।
अस्पताल परिसर में साफ–सफाई पर जोर देते हुए पूर्व विधायक ने कहा कि अस्पताल परिसर में जो भी आए तो लगे कि हम किसी अस्पताल में आए है, यहां पर आए हुए किसी भी मरीज को किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होनी चाहिए। भाजपा की डबल इंजन की सरकार की मंशा है कि किसी भी व्यक्ति को किसी भी प्रकार की असुविधा और किसी भी प्रकार का किसी के साथ कोई भेदभाव नहीं होना चाहिए। दवा का वितरण सही प्रकार से हो और समय–समय पर गांव में स्वास्थ्य कैंप का आयोजन भी होता रहे। पूर्व विधायक ने अस्पताल में भर्ती मरीजों को फल वितरित भी किया।
उक्त अवसर पर भाजपा मुफ्तीगंज के पूर्व अध्यक्ष सदानंद राय,अभिषेक,मनीष, राजबहादुर ,बबलू,गोलू मिश्रा,मोहन चौरसिया,विकाश सहित तमाम क्षेत्रवासी उपस्थित रहे l