पराऊगंज, जौनपुर। कुटीर पीजी कॉलेज चक्के में हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद का जन्मदिवस एवं राष्ट्रीय खेल दिवस शुक्रवार को महाविद्यालय परिसर में मनाया गया।
प्राचार्य प्रो. राघवेंद्र कुमार पाण्डेय के निर्देशन में संयोजक डॉ. पूनम सिंह ने विभिन्न खेलों का आयोजन करवाया जिसमें कबड्डी, बैडमिंटन आदि इस में प्रतिभाग टीमों में विजेता टीम को प्राचार्य द्वारा पुरस्कार दिया गया। प्राचार्य ने छात्रों को संबोधित करते हुए छात्रों को खेल के महत्व को समझाया।
उन्होंने कहा कि हमें एक खेल रोजाना खेलना चाहिए जिससे हम स्वस्थ और निरोग रह सकें। इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक, प्राध्यापिका, कर्मचारी समेत अन्य लोग मौजूद रहे।