बरसठी, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के बरसठी बाजार स्थित दुग्ध डेरी से बीती रात अज्ञात चोरों ने बड़ी वारदात को अंजाम देते हुए दूध चेक करने की महत्त्वपूर्ण मशीन ECOMILK व नकदी चोरी कर ली। डेरी संचालक प्रेमचन्द्र यादव ने बताया कि वह वर्षों से बरसठी बाजार में डेयरी सेंटर चला रहे हैं।
बीती रात चोर डेयरी में घुसकर मशीन उठा ले गए, जिसकी कीमत लगभग साठ हजार रुपये आंकी गई है। इसके अलावा काउंटर पर रखे 5500 रुपये नकद भी चोर अपने साथ ले भागे। पीड़ित संचालक ने घटना की लिखित शिकायत थानाध्यक्ष बरसठी को सौंपते हुए उच्चाधिकारियों से भी न्याय की गुहार लगाई है। इस घटना से पूरे इलाके में दहशत और आक्रोश का माहौल है।
लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि तत्काल कठोर कार्रवाई कर दोषियों को पकड़कर जेल भेजा जाए, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं पर रोक लग सके।