- माँ विंध्यवासिनी दुर्गा पूजा पण्डाल का हुआ भूमि पूजन
राकेश शर्मा
खेतासराय, जौनपुर। शारदीय नवरात्र के पावन अवसर पर कस्बे में आयोजित होने वाले दुर्गा पूजा महोत्सव की तैयारियाँ पूरे उत्साह के साथ शुरू हो गई है। इसी कड़ी में जय माँ विंध्यवासिनी दुर्गा पूजा समिति द्वारा आयोजित किए जाने वाले भव्य दुर्गा पूजा पंडाल के निर्माण कार्य का शुभारंभ विधि विधान पूर्वक भूमि पूजन के साथ किया गया।
पूजन कार्यक्रम वैदिक रीति-रिवाजों और मंत्रोच्चारण के बीच सम्पन्न हुआ। इस दौरान बड़ी संख्या में भक्तों के साथ समिति पदाधिकारी मौजूद रहे। पूजा-अर्चना के उपरांत नारियल तोड़कर और कलश स्थापना कर पंडाल निर्माण कार्य का शुभारंभ किया गया।
समिति के अध्यक्ष शांतिभूषण मिश्रा ने जानकारी दी कि इस वर्ष का आयोजन विशेष रूप से आकर्षण का केंद्र रहेगा। पंडाल की भव्यता, कलात्मक सजावट और रोशनी की विशेष व्यवस्था की जा रही है। साथ ही विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित होंगे। उन्होंने कहा कि प्रतिवर्ष की भांति इस बार भी पंडाल अपनी अलग पहचान बनाएगा और जिले में चर्चित रहेगा।
इस अवसर पर समिति के सदस्य मनीष गुप्ता, कपूर चन्द्र जायसवाल, संजय विश्वकर्मा, शीतला प्रसाद चौधरी, विक्की गुप्ता, अंशु विश्वकर्मा, नैतिक शर्मा, विपुल गुप्ता आदि उपस्थित रहे।