राकेश शर्मा
खेतासराय, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के नौली गांव में रविवार को रास्ते और जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर कहासुनी हो गई। कहासुनी इतना बढ़ गया कि दोनों में मारपीट की नौबत आ गई।
मौके पर पहुँची पुलिस दोनों पक्षों के युवकों को हिरासत में ले लिया,वहीं गिरफ्तार युवकों की पहचान अनिल राजभर पुत्र बुधई तथा सुरेश राजभर पुत्र पलियम्बर निवासी नौली के रूप में हुई है। दोनों के खिलाफ विधिक कार्यवाही करते हुए धारा 170, 126, 135 बीएनएसएस के तहत चालान कर न्यायालय भेज दिया गया।
थानाध्यक्ष ने बताया कि गांव में शांति व्यवस्था भंग करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। कानून व्यवस्था से खिलवाड़ किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।