मुफ्तीगंज, जौनपुर। जयगुरुदेव आश्रम मथुरा से सन्त पंकज जी महाराज के सानिध्य में चल रही जनजागरण यात्रा के अन्तर्गत आज जयराम इण्टर कालेज के निकट पार्क मुर्तजाबाद में प्रतिकूल मौसम के बावजूद भी सत्संग का आयोजन हुआ। संभ्रातजनों ने पुश्पहार भेंट कर उनका स्वागत किया।
अपने सम्बोधन में महाराज जी ने कहा कर ले निज काज जवानी में, इस दो दिन की जिन्दगानी में। बड़े सौभाग्य से मानव तन का अवसर मिला है इसमें रहकर अपनी जीवात्मा का कल्याण करा लें। इसी प्रयोजन से सन्तजन धरती पर विचरण करके जीवों के जागरण का कार्य करते हैं। इसलिये जीवन का कीमती समय किस्से कहानी में मत बिताइयेगा।
उन्होंने कहा कि जिस षराब के पीने से अच्छे बुरे की पहचान खत्म हो जाती है उसे पीकर भजन भक्ति कैसे कर सकेंगे। भगवान की भक्ति के लिये सर्वप्रथम मानव कर्म, मानव धर्म को अपनायें। मानव धर्म क्या है? एक-दूसरे की निःस्वार्थ भाव से सेवा करें। सत्य, दया, अहिंसा आदि गुणों को अपनायें। चरित्र मानव धर्म की सबसे बड़ी पूंजी है। चरित्र के बिना मानव की कोई कीमत नहीं इसलिये अशुद्ध आहार से मुक्त होकर शाकाहार अपनायें। नशों का त्याग करें। हिंसा, अपराध को छोड़कर अच्छे समाज के निर्माण में सहयोग करें। जयगुरुदेव आश्रम मथुरा में आगामी 28 नवम्बर से 2 दिसम्बर तक पांच दिवसीय वार्शिक भण्डारा सत्संग मेला में भाग लेकर दया, दुआ, आशीर्वाद प्राप्त करें।
इस अवसर पर ऋशिदेव श्रीवास्तव, सुधीर कुमार यादव प्रधानाचार्य, अजीत विक्रम सिंह डिंपू सिंह जि.पं.स., डा. पी.एल. मौर्य, राम किषोर मौर्य, अषोक कुमार पाल, नन्हकू यादव, कमला प्रसाद यादव, श्रीकान्त चौरसिया, राजेन्द्र प्रसाद यादव, सहयोगी संगत सोनभद्र के अवधू सिंह यादव आदि मौजूद रहे। शान्ति व्यवस्था में पुलिस प्रशासन का सहयोग रहा।