अतुल राय
जलालपुर, जौनपुर। स्थानीय कस्बे में पावर हाउस के समीप रविवार को जलालपुर व्यापार मण्डल अध्यक्ष पवन गुप्ता ने एक सम्मान समारोह का कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिलाध्यक्ष उद्योग व्यापार मण्डल इन्द्रभान सिंह इन्दू रहे। विशिष्ट अतिथि में अब्दुल हक अंसारी, उमेश गुप्ता, त्रिलोचन महादेव के प्रबंधक मुरलीधर गिरी मंचासीन रहे। मुख्य अतिथि ने गणेश भगवान की मूर्ति पर दीपक जलाकर कार्यक्रम का श्री गणेश किया। व्यापार मंडल अध्यक्ष जलालपुर व जिला पंचायत सदस्य पवन कुमार गुप्ता ने स्वागत भाषण किया। उसके बाद मौजूद सभी पत्रकारों को तथा व्यापार मंडल के पदाधिकारीयों को अंग वस्त्र व स्मृति चिन्ह देकर मुख्य अतिथि ने सम्मानित किया।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने कहा कि जब तक आप सभी व्यापारियों का सहयोग नहीं मिलेगा तब तक व्यापार मंडल अध्यक्ष कोई भी हो कुछ नहीं कर सकता। संगठन में एकजुट होकर रहना और साथ खड़े रहना ही सबसे बड़ी ताकत है और आप लोगों की ताकत ही हमारी ताकत है।
उन्होंने कहा कि जब कचगांव, गौराबादशाहपुर और रामपुर नगर पालिका हो सकता है तो जलालपुर क्यों नहीं हो सकता। हम जलालपुर को नगर पालिका कराने का पूरा प्रयास करेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे पूर्व प्रधान राजेश मिश्रा ने आए हुए सभी अतिथियों का आभार ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन राम चन्दर सिंह ने किया।
इस अवसर पर व्यापार मंडल त्रिलोचन के अध्यक्ष अनुराग वर्मा, पराऊगंज के अध्यक्ष शिवचन्द यादव, पुरेंव के अध्यक्ष संतोष अग्रहरी, चवरी के उदयराज यादव तथा सिरकोनी के श्रीराम यादव, पेपर एजेंसी के मालिक अमलदार सिंह, रतन गुप्ता, राजेश गुप्ता, राजेश सिंह, विजय मौर्य, मीरू अहमद, मो. इमरान, मो. ईनाम आदि मौजूद रहे।