- एक छोटी सी झोपड़ी में रहकर हासिल किया मुकाम
- खासियत यह कि अधिकारी रहते हुये नहीं है कोई गुमान
सुनील शर्मा
जौनपुर। जनपद के उत्तरी इलाके के सुक्खीपुर मोहल्ला निवासी रामवृक्ष सोनकर (एआरटीओ) वर्तमान में गोरखपुर पुत्र लालता सोनकर अपनी कड़ी शिक्षा मेहनत की बदौलत अन्य जिलों में नाम रोशन कर रहे हैं। इनकी शिक्षा दीक्षा बिल्कुल अलग है। बड़ी मुफलिसी में इन्होंने यह मुकाम हासिल किया।
बावजूद इसके स्वभाव से कोई भाप नहीं सकता है कि अधिकारी हैं। क्योंकि इनका मिलना जुलना बिल्कुल सामान्य है। एआरटीओ के मूल निवास सुक्खीपुर में एक मुलाकात के दौरान उन्होंने बताया कि विश्वास, मेहनत और भरोसा कोई भी रखे तो सफलता अवश्य मिलेगी। इसके बाद उन्होंने अपनी शिक्षा दीक्षा और यहाँ तक पहुँचने की बात बताते हुए उन सभी पढ़ने वाले छात्रों को टिप्स दिया।
रामवृक्ष ने बताया कि एक मैने मोहम्मद हसन से वर्ष 1985 में हाई स्कूल और 1987 में इंटर की शिक्षा ग्रहण की। इसके बाद टीडी डिग्री कालेज से वर्ष 1990 से 1992 तक बीए और एमए की डिग्री ली। एमए इंग्लिश से किया। फिर इलाहाबाद तैयारी करने चला गया।
7 साल के बाद वर्ष 1996 में डीवाईएसपी और वर्ष 1998 में एआरटीओ का पद मिला। श्री सोनकर ने कहा कि जीवन में हताश कभी नहीं होना चाहिए, क्योंकि जो सीढ़िया होती हैं, उन्हें भी इंतजार रहता है कि कोई सफल व्यक्ति आये जिसे चढ़ने दूं। ऐसे में मेहनत करने वालों की कभी हार नहीं होती है।