- स्मार्ट मीटर लगाने को लेकर नगर पालिका के सभागार में हुई हंगामेदार बैठक
अमित शुक्ला
मुंगराबादशाहपुर, जौनपुर। स्थानीय नगर पालिका परिषद के सभागार में पूर्व विद्युत विभाग के उच्चाधिकारियों एवं नगर के प्रतिष्ठित व्यवसाइयों तथा नगरवासियों की बैठक हुई। बैठक में नगर में स्मार्ट मीटर लगाने को लेकर चल रहे विवाद के सम्बन्ध में विस्तार से वार्ता हुयी।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए पालिकाध्यक्ष कपिल मुनि ने कहा कि स्मार्ट मीटर लगाने के नाम पर व्यापारियों का उत्पीड़न किया जा रहा है जिसे नगर के लोग कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे। शासन की ममता के अनुरूप पहले स्मार्ट मीटर जिला मुख्यालय तहसील मुख्यालय सहित अन्य सरकारी विभागों में लग जाने के बाद ही छोटे-मोटे कस्बों में लगाए जाने की व्यवस्था है। इसी क्रम में व्यापार मण्डल अध्यक्ष आलोक गुप्ता ने स्मार्ट मीटर लगाने वाली कड़ाई संस्था के कर्मचारियों के ऊपर जबरन गुण्डई करने धमकाने एवं मारपीट करने का आरोप लगाया। इसके समर्थन में नगर के कई सभासद एवं व्यापारियों ने बैठक में विद्युत विभाग के अधिकारियों को कई फोटो एवं वीडियो भी दिखाये जिसमें कार्यदायी संस्था द्वारा अनाधिकृत रूप से घरों में घुसकर घर की महिलाओं एवं बच्चों के साथ अभद्रता करने का जो आरोप लगाया गया था, वह पुष्ट होता दिखा। इस बात को लेकर बैठक में जबरदस्त हंगामा मचा।
विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियन्ता रामदास और अधिशासी अभियन्ता राजेश कुमार ने अपना पक्ष रखते हुए लोगों से कहा कि लोगों का मन में कुछ लोगों ने स्मार्ट मीटर को लेकर भ्रांतियां डाल दी हैं जबकि स्मार्ट मीटर बहुत अच्छी चीज है। इससे छोटे कर्मचारियों द्वारा विद्युत उपभोक्ताओं के साथ की जा रही मनमानी पर पूरी तरह से रोक लगेगी। उन्होंने स्मार्ट मीटर की खूबियों को समझाते हुए कहा कि इसका सीधा सम्बन्ध डाटा कलेक्शन सेन्टर में रहेगा। नीचे के लोग इसमें कोई छेड़छाड़ नहीं कर पाएंगे।
इस पर आक्रोशित नगर के कई सभासदों ने कहा कि जबरन जिन घरों में स्मार्ट मीटर लगाए गए हैं। न उनका अभी तक बिल आ पाया और न ही उसमे आर्मड केबल ही लग पायी है जिस पर अधिशासी अभियन्ता राजेश कुमार ने लोगों से शान्त रहने और स्मार्ट मीटर लगाने में सहयोग की अपील किया। साथ ही उन्होंने कार्यदायी संस्था के कर्मचारियों को भी चेतावनी दिया कि बिना उपभोक्ता के सहमति के न उनके परिसर में जाए और ना ही जबरन स्मार्ट मीटर लगाए पहले अपनी बात से उपभोक्ता को संतुष्ट करें फिर स्मार्ट मीटर लगाये। बहर हाल चाहे जो कुछ भी हो लेकिन घण्टों चली बैठक में स्मार्ट मीटर लगाने को लेकर कोई निर्णय नहीं हो सका। जहां अधिकारी अपनी बात बात कर स्मार्ट मीटर लगाने के अपील करते रहे, वहीं पालिकाध्यक्ष कपिलमुनि, व्यापार मण्डल अध्यक्ष आलोक गुप्त एवं सभासद तथा नगर के व्यवसायी स्मार्ट मीटर लगाने के तरीके पर पूर्ण रूप से विरोध दर्ज कराते हुए स्मार्ट मीटर लगवाने से साफ मना करते दिखे।
बैठक में विद्युत विभाग की तरफ से अधीक्षण अभियन्ता रामदास, अधिशासी अभियन्ता राजेश कुमार, उपखण्ड अधिकारी आलोक उपाध्याय, अवर अभियन्ता प्रमोद यादव सहित विभाग के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। बैठक की अध्यक्षता नगर पालिका अध्यक्ष कपिलमुनि ने किया। इस अवसर पर नगर व्यापार मण्डल अध्यक्ष आलोक गुप्ता, विहिप नेता विशम्भर दुबे, राकेश मिश्रा, प्रकाश शुक्ल, एजाज अहमद, बैजनाथ साहू, शिवम दुबे, अंशुल चौरसिया, दिलीप श्रीवास्तव, विश्वनाथ जायसवाल, शिव कुमार गुप्त समेत नगर के विभिन्न वार्डों के दर्जनों सभासदगण, व्यापार मण्डल के पदाधिकारीगण सहित बड़ी संख्या में व्यवसायी एवं नगरवासी उपस्थित रहे।