जौनपुर। ओडिशा के कटक में होने जा रही चौथी सब-जूनियर और सीनियर राष्ट्रीय ताईक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन 28 अगस्त से 2 सितंबर तक किया जाएगा।
इस प्रतियोगिता के लिए जौनपुर के अमन दबगरवाल को उत्तर प्रदेश पूमसे टीम का कोच नियुक्त किया गया है। अमन की इस उपलब्धि से पूरे जौनपुर में खुशी की लहर है।
उनके नेतृत्व में जौनपुर के तीन खिलाड़ी– कुलदीप, इशान और उदय भी राष्ट्रीय खेलों की पूमसे सीनियर टीम का हिस्सा बनेंगे और अपने कौशल का प्रदर्शन करेंगे। कोच और खिलाड़ी 27 अगस्त की शाम दीनदयाल उपाध्याय स्टेशन से कटक (ओडिशा) के लिए रवाना होंगे।