- मड़ियाहूं बार एसोसिएशन का चुनाव सम्पन्न
शमीम अहमद
मड़ियाहूं, जौनपुर। स्थानीय नगर के तहसील में शनिवार को तहसील बार एसोसिएशन चुनाव में अधिवक्ताओं के बीच कड़ा मुकाबला रहा। मतगणना पूर्ण होने पर अधिवक्ता घनश्याम मिश्र ने अपने निकटतम प्रतिवादी वरिष्ठ अधिवक्ता केके सिंह को 29 मतों से पराजित कर अध्यक्ष पद अपने नाम किया।
वहीं महामंत्री पद पर चुनाव बेहद रोमांचक रहा अधिवक्ता अशोक कुमार यादव ने 58 मत हासिल कर अपने निकटतम प्रतिद्वंदी अधिवक्ता बृजलाल यादव को 11 मतों से पराजित किया। इस पद पर राम प्यारे मौर्या को 37 श्री प्रकाश मिश्र को 22 और सुरेंद्र कुमार यादव को 33 मत मिले।
निर्वाचन अधिकारी अधिवक्ता रामलखन पटेल तथा सहायक के रूप में सूबेदार यादव, सुरेश कुमार, रामधारी यादव, शिवाजी यादव और नंद किशोर की देखरेख में चुनाव प्रक्रिया सम्पन्न हुई। घोषणा के साथ ही विजयी प्रत्याशियों के समर्थन में उत्साह की लहर दौड़ पड़ी। अधिवक्ताओं ने एक-दूसरे को मिष्ठान खिलाकर जश्न मनाया।