फहद खान
शाहगंज, जौनपुर। घर की सफाई के दौरान कमरे के कोने में बैठे सांप ने महिला को डंस लिया। हालत बिगड़ने पर परिजन उपचार के लिए राजकीय पुरुष चिकित्सालय लाए। जहां उपचार के दौरान मौत हो गई। घटना की खबर लगते ही परिवार में कोहराम मच गया।
जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के कोपा गांव निवासी इन्द्रजीत की पत्नी अनीता (35) शनिवार की सुबह घर में सफाई कर रही थी, इस दौरान कमरे के एक कोने में बैठे जहरीले सर्प में महिला की बांह में डंस लिया।
कुछ ही देर में महिला की हालत बिगड़ने पर परिजन उसे अस्पताल लाए, जहां उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।