Jaunpur News: प्रभारी मंत्री की अध्यक्षता में हुई जिला समन्वय समिति की बैठक

Aap Ki Ummid
follow us

Jaunpur News: प्रभारी मंत्री की अध्यक्षता में हुई जिला समन्वय समिति की बैठक
  • शासन की योजनाओं का शत-प्रतिशत लाभ पात्रों तक पहुंचाने के दिये निर्देश

जौनपुर। मंत्री नगर विकास, शहरी समग्र विकास, नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्मूलन, ऊर्जा एवं अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत विभाग उत्तर प्रदेश एवं जनपद के प्रभारी मंत्री ए०के० शर्मा की अध्यक्षता में पुलिस लाइन में जिला समन्वय समिति की बैठक की गई।

बैठक में शासन स्तर से संचालित समस्त योजनाओं की समीक्षा की गई। प्रभारी मंत्री ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी पात्र लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ शत-प्रतिशत सुनिश्चित कराया जाए। उन्होंने स्पष्ट चेतावनी दी कि यदि विकास योजनाओं की प्रगति अथवा क्रियान्वयन में किसी भी स्तर पर लापरवाही की शिकायत प्राप्त होती है तो उसकी जांच कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने कहा कि केंद्र एवं प्रदेश सरकार की समस्त विकास योजनाएं आम जनता के जीवन स्तर को बेहतर बनाने के उद्देश्य से संचालित की जा रही हैं। अतः इनके क्रियान्वयन में किसी भी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। समस्त विभागीय अधिकारियों को योजनाओं की नियमित समीक्षा करते हुए समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण ढंग से कार्य पूर्ण कराने के निर्देश दिये।

शीतलहर के दृष्टिगत उन्होंने रैन बसेरों की व्यवस्थाओं की विशेष समीक्षा करते हुये निर्देशित किया कि जनपद के समस्त रैन बसेरों में साफ-सफाई, पर्याप्त कंबल, प्रकाश व्यवस्था, पेयजल, शौचालय सहित अन्य आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित की जाएं। कोई भी व्यक्ति खुले में न सोए, इसके लिए नगर निकायों, पुलिस एवं संबंधित विभागों के बीच समन्वय स्थापित कर निरंतर अभियान चलाया जाए। साथ ही समस्त नगर निकायों को ठण्ड के दृष्टिगत विभिन्न स्थानों पर पर्याप्त संख्या में अलाव जलाने के निर्देश भी दिये गये।

इस अवसर पर राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार खेल एवं युवा कल्याण गिरीश चन्द्र यादव, सांसद राज्यसभा सीमा द्विवेदी, विधायक शाहगंज रमेश सिंह, विधायक मड़ियाहॅू डा0 आर0के0 पटेल, एमएलसी बृजेश सिंह, जिलाध्यक्षद्वय अजीत प्रजापति, डा0 अजय सिंह सहित जिलाधिकारी डा0 दिनेश चन्द्र, पुलिस अधीक्षक डा0 कौस्तुभ, मुख्य विकास अधिकारी ध्रुव खाड़िया आदि उपस्थित रहे।


ads

 ads


ads

ads



ads


ads

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!