तेजस टूडे सं.
पंकज बिन्द
महराजगंज, जौनपुर। सांस्कृतिक मूल्यों की स्थापना व सामाजिक समरसता को बढ़ावा देने हेतु गांधीनगर स्थित बम पीएम पब्लिक स्कूल में खिचड़ी सहभोग का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला विभाग मंत्री लालमनि पांडे ने छात्रों, अध्यापकों, अभिवावकों को संबोधित करते हुए कहा जीवन में हमें कर्म महान बनाता है। छात्र अपने जीवन में अपना लक्ष्य प्राप्त करके महान बन सकते हैं। लोगों को अपने जीवन में सभी के साथ भाईचारा सामंजस्य व भारतीय सांस्कृतिक मूल्यों के तहत सबके साथ समानता व समरसता का व्यवहार करना चाहिए।
मकर संक्रांति के पर्व पर खिचड़ी सहभोग का आयोजन हमें सामाजिक समरसता व समानता का संदेश देता है। जिला कार्यकारी अध्यक्ष अखिलेश पांडे ने कहा कि हमें सदैव अपने जीवन में सामाजिक समरसता का ध्यान रखना चाहिए। इस दौरान प्रखंड मंत्री शैलेंद्र उपाध्याय, विभाग सह मंत्री चंद्रभान सिंह, प्रखंड मंत्री शैलेंद्र उपाध्याय, जिला उपाध्यक्ष रविंद्र मिश्रा, प्रधानाचार्य बिंदु मिश्रा मौजूद रहीं। विद्यालय प्रबंधक माता फेर मिश्रा ने सभी आगंतुकों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।
.jpg)






