जौनपुर। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में राजनैतिक दलों के प्रतिनिधिगण के साथ गहन विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण के सम्बन्ध में बैठक सम्पन्न हुई, जिसमें मतदाता सूची में नाम पंजीकृत करने हेतु फार्म 6 भरने पर विशेष बल दिया गया। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश के क्रम में उन्होंने अवगत कराया कि 18 जनवरी 2026 को सभी मतदान केन्द्रो पर बीएलओ मतदाता सूची के आलेख्य प्रकाशन को पढ़कर सुनाएंगे तथा दावा व आपत्ति प्राप्त करेंगे। उन्होंने सभी राजनैतिक दलों से अनुरोध किया कि अपने बीएलए के माध्यम से अन्य लोगों को मतदेय स्थलों पर भेजे तथा लोगों को जागरूक करें कि जिनके नाम यदि मतदाता सूची में दर्ज नहीं है वह फार्म 6 भर सकते हैं। दलों के अध्यक्ष/मंत्री/प्रतिनिधि को अवगत कराया गया कि आलेख्य प्रकाशित निर्वाचक नामावली में जिन मतदाताओं की फोटो एवं मोबाइल नम्बर दर्ज नहीं है। उनसे फोटो एवं मोबाइल नम्बर प्राप्त किये जाने में बीएलओ की बीएलए के माध्यम से सहयोग हेतु अनुरोध किया गया। नो मैपिंग मतदाताओं को नोटिस जारी किये जाने के पश्चात दिनांक 21.01.2026 से चयनित स्थानों पर सुनवाई की जायेगी। आयोग द्वारा 04 अर्हक तिथियां निर्धारित की गई है। कोई मतदाता 01 जनवरी अर्हता तिथि के अतिरिक्त, 01 अप्रैल, 01 जुलाई एवं 01 अक्टूबर को अर्ह हो रहे है तो उन मतदाताओं से फार्म-6 अग्रिम प्राप्त कर लिया जाय। फार्म-6 भरते समय मतदाताओं से जन्म तारीख के सबूत के तौर पर सक्षम स्थानीय निकाय/नगरपालिका प्राधिकरण/जन्म मृत्यु रजिस्टर द्वारा जारी जन्म प्रमाण-पत्र, भारतीय पासपोर्ट, पैन कार्ड, सीबीएसई/आईसीएसई/राज्य शिक्षा बोर्ड द्वारा जारी कक्षा 10 या 12 का प्रमाण-पत्र, यदि इनमें जन्म तारीख अंकित है, निवास के सत्यापन हेतु राष्ट्रीय/अनुसूचित बैंक/डाकघर की वर्तमान पासबुक, पानी/ बिजली/गैस कनेक्शन बिल (कम से कम) 01 वर्ष का राजस्व विभाग की भूमि स्वामित्व अभिलेख, जिसमें किसान बही भी हो, रजिस्ट्रीकृत किराया पट्टा विलेख (किरायेदार की दशा में) रजिस्ट्रीकृत विक्रय विलेख (स्वयं के घर की दशा में) निवास के सबूत के लिये संलग्न किया जायेगा। फार्म भरते समय हिन्दी एवं अंग्रेजी में नाम एवं पता इत्यादि स्पष्ट भरा जाय। 18-01-2026 को पूर्ववत समस्त मतदेय स्थलों पर मतदाता सूची पढ़ने एवं फार्म-इत्यादि भरा जायेगा। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष सपा राकेश मौर्य, जिलाध्यक्ष बीएसपी संग्राम भारती, उपाध्यक्ष कांग्रेस राकेश सिंह डब्बू, बीजेपी से सुर्दशन सिंह, सीपीआईएम से किरन शंकर रघुवंशी, अपना दल एस से लाल बहादुर पटेल, आप से सुबाष चन्द्र गौतम, कांग्रेस से अली असांरी, बीजेपी से स्कन्द पटेल, पीयुष, सहित अन्य राजनैतिक दल के सम्मानित प्रतिनिधिगण, उप जिला निर्वाचन अधिकारी परमानन्द झा, नगर मजिस्ट्रेट इंद्रनंदन सिंह सहित अन्य उपस्थित रहे।
.jpg)






