- बढ़ता प्रदूषण और तापमान आने वाले समय में गम्भीर समस्या: कमलेश यादव
शुभांशू जायसवाल
जौनपुर। साल के पहले दिन पर्यावरण संरक्षण और हरियाली बढ़ाने के उद्देश्य से जमुआ निवासी अमरनाथ यादव उर्फ़ नेता ने ग्रामीणों में पेड़ एवं कम्बल का वितरण करवाया जहां स्थानीय लोगों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में आये यादव महासभा के प्रदेश महासचिव कमलेश यादव ने कहा कि हम सबको जब भी मौक़ा मिले पर्यावरण संरक्षण के लिए सड़कों के किनारे, विद्यालय परिसरों और सार्वजनिक स्थलों पर विभिन्न प्रकार के छायादार और फलदार पौधे लगाने चाहिये। वृक्ष न केवल वायु को शुद्ध करते हैं, बल्कि जलवायु संतुलन बनाए रखने और जीव-जंतुओं के संरक्षण में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उन्होंने लोगों से यह भी अपील किया कि वे केवल पौधे लगाकर ही न रुकें, बल्कि उनकी नियमित देखभाल भी करें।
उन्होंने आगे कहा कि बढ़ता प्रदूषण और तापमान आने वाले समय में गंभीर समस्या बन सकता है जिसे रोकने के लिए अधिक से अधिक वृक्षारोपण आवश्यक है। ऐसे प्रयासों से समाज में पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़ेगी और आने वाली पीढ़ियों को स्वच्छ और सुरक्षित वातावरण मिल सकेगा। कड़ाके की ठंड को देखते हुए जरूरतमंद और असहाय लोगों में कंबल वितरण किया गया। कंबल पाकर जरूरतमंदों के चेहरों पर खुशी साफ दिखाई दी।
उन्होंने आयोजकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे मानवीय कार्य समाज में आपसी सहयोग और संवेदना को मजबूत करते हैं। स्थानीय नागरिकों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के सामाजिक कार्यों से समाज में सकारात्मक संदेश जाता है और अन्य लोगों को भी मदद के लिए आगे आने की प्रेरणा मिलती है।
इस अवसर पर अनिलदीप चौधरी, प्रेम प्रकाश (प्रेम मठ), पूर्व प्रधान तेज बहादुर, जयराम नेता, शिव कुमार यादव, शमशेर बहादुर यादव, पंचम यादव, पन्ना लाल यादव, ज्ञान प्रकाश यादव, सुभाष यादव, डा. अरविंद यादव, डा. अखिलेश यादव, जयसिंह सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
.jpg)






