शमीम अहमद
मड़ियाहूं, जौनपुर। स्थानीय तहसील क्षेत्र के बरसठी बेलौनाकला गांव में मर्चेंट नेवी कॉलेज के बगल स्थित खेल मैदान में आयोजित अंतरमहाविद्यालयी फुटबॉल प्रतियोगिता का रोमांचक समापन हुआ।प्रतियोगिता के पहले मुकाबले में राजाराम महाविद्यालय बेलौना और मोहम्मद हसन पीजी कॉलेज जौनपुर की टीमें आमने-सामने रहीं।इस मुकाबले में मोहम्मद हसन पीजी कॉलेज ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए राजाराम महाविद्यालय को 4-0 से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया।
इसके बाद फाइनल मुकाबला पीजी कॉलेज गाजीपुर और मोहम्मद हसन पीजी कॉलेज जौनपुर के बीच खेला गया।कड़े संघर्ष वाले इस मैच में गाजीपुर की टीम ने बेहतर तालमेल और रणनीति के दम पर 1-0 से जीत दर्ज कर प्रतियोगिता का खिताब अपने नाम किया।
पूर्वांचल विश्वविद्यालय के द्वारा पर्यवेक्षक के रूप में नामित डॉ अछेलाल यादव व विवेक कुमार रहे। मैच के दौरान फुटबॉल टीम के प्रभारी द्वारा सभी निर्णय पूरी पारदर्शिता और ईमानदारी के साथ लिए गए,जिसकी खिलाड़ियों और दर्शकों ने सराहना की।
आयोजक सचिव सिंटू प्रजापति, विवेक मौर्या ने कहा कि खिलाड़ियों ने खेल को खेल भावना के साथ खेला,जो युवाओं के लिए प्रेरणादायक है। इस अवसर पर राजाराम महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. राजेन्द्र उपाध्याय, प्राथमिक शिक्षक संघ यूटा के अध्यक्ष संतलाल गौतम, सहित बड़ी संख्या में खेल प्रेमी और गणमान्य लोग मौजूद रहे।
महाविद्यालय के प्रबंधक अशोक दुबे ने कहा कि प्रतियोगिता के सफल आयोजन से क्षेत्र में खेल प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का अवसर मिला सभी खिलाड़ियों ने खेल को खेल की भावना से खेला इससे सभी ग्रामीण खिलाड़ियों को प्रेरणा लेने की जरूरत हैं।
.jpg)






