रोमांचक मुकाबले में सरायमीर ने बैरीडीह को किया पराजित, ट्राफी पर जमाया कब्जा

Aap Ki Ummid
follow us

Jaunpur News: रोमांचक मुकाबले में सरायमीर ने बैरीडीह को किया पराजित, ट्राफी पर जमाया कब्जा
  • सिंह वॉलीबॉल क्लब सरावां की अंतरजनपदीय प्रतियोगिता संपन्न, खिलाड़ियों को किया गया सम्मानित

आजमगढ़। सरावां के शिव मंदिर मैदान पर आयोजित अंतरजनपदीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में सरायमीर की टीम ने अपने शानदार खेल के बूते ट्राफी पर कब्जा कर लिया। गुरुवार की शाम खेले गए खिताबी भिड़ंत में सरायमीर ने बैरीडीह को कांटे की टक्कर में पराजित किया। मुख्य अतिथि अवकाश प्राप्त शिक्षक शोभनाथ सिंह ने विजेता व उपविजेता खिलाड़ियों को ट्राफी प्रदान कर पुरस्कृत किया।

प्रतियोगिता के समापन अवसर पर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए मुख्य अतिथि शोभनाथ सिंह ने कहा कि खेल से न केवल शरीर बल्कि मस्तिष्क भी स्वस्थ रहता है। उन्होंने विजेता टीम को और मेहनत करने तथा पराजित टीम को अपनी कमियों में सुधार कर आगे बढ़ने की सीख दी।

इससे पूर्व पहला सेमीफाइनल मुकाबला बेहद रोमांचक रहा, जिसमें बैरीडीह ने कटौली को 2-1 से शिकस्त दी। वहीं दूसरे सेमीफाइनल में सरायमीर ने एकतरफा खेल दिखाते हुए तोया की टीम को बाहर का रास्ता दिखाकर फाइनल में जगह बनाई।

समारोह के अंत में ग्राम प्रधान संजय सिंह ने सभी आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने स्थानीय प्रतिभाओं को भरोसा दिलाया कि अगले वर्ष इससे भी बड़े स्तर पर आयोजन कराया जाएगा, ताकि क्षेत्रीय खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा निखारने का बेहतर मंच मिल सके।

इस अवसर पर मुख्य रूप से शिक्षक विनोद सिंह, राकेश सिंह, ग्राम प्रधान जसवंत सिंह, अरविंद यादव, आत्रेय सिंह, आदर्श सिंह, अमित सिंह डब्बू, पंकज सिंह, जय सिंह, हर्षित सिंह और मोहित सिंह समेत भारी संख्या में खेल प्रेमी मौजूद रहे।


ads

 ads


ads

ads



ads


ads

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!